हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन पर बेस्ड है। इस फिल्म ने महज 4 दिनों में 75 करोड़ का कारोबार कर लिया है। साथ ही अजय देवगन के फैंस के लिए आज खास खुशी का दिन है। इस फिल्म को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को पूरे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।
Thank you Shri Yogi Adityanathji for making #TanhajiTheUnsungWarrior Tax-Free in Uttar Pradesh. I would also be delighted Sir if you watched our film 🙏@myogiadityanath #TanhajiUnitesIndia
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 14, 2020
'तानाजी के' टैक्स फ्री होने की जानकारी अजय देवगन ने ट्विटर पर दी और योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा। इसके बाद अजय देवगन के फैंस ट्विटर पर एक्टिव हो गए और देखते ही देखते ट्विटर पर #ThankYouYOGIji ट्रेंड करने लगा।
Tanhaji The Unsung Warrior has been granted Tax Free status in Uttar Pradesh. It’s disgraceful of Shiv Sena for not making the film Tax Free in Maharashtra from where Tanha ji malusare belongs, pitty politics has let HERO of Marathas down #ThankYouYOGIji #TanhajiTheUnsungWarrior pic.twitter.com/LmZcav7g5k
— urstruly Rajkumar (@rajkkummari) January 14, 2020
अजय देवगन के फैंस अलग अलग ट्वीट करके योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कह रहे हैं।
It should be first tax free in Maharastra.
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) January 14, 2020
But the so called 'Bhagwa Rakshak' has sold their ideology for CM post to Congress!
Balasaheb Thackeray's vision is sold by his party and family.#ThankYouYOGIji for everything you've done for Hindutva. pic.twitter.com/U2ARcwBA7F
ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड 'तानाजी' में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, काजोल और शरद केलकर प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। और दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ को पार कर जाएगी।