Advertisement

ATM कार्ड के बिना भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं SBI और ICICI बैंक के ग्राहक, जानें कैसे

अब SBI बैंक की तरह ही ICICI बैंक भी अपने ग्राहकों को बिना एटीएम कार्ड से ही एटीएम से कैश विदड्रॉल की सुविधा दे रहा है।

ATM कार्ड के बिना भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं SBI और ICICI बैंक के ग्राहक, जानें कैसे
SHARES

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को अब बिना एटीएम कार्ड से ही एटीएम से कैश विदड्रॉल की सुविधा मिलेगी। बैंक के मोबाइल ऐप 'iMobile'के जरिए ग्राहक 15,000 रुपए बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम से  निकाल सकते हैं। इसके पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को  बिना कार्ड के कैश विदड्रॉल की सुविधा दे रहा है।

अब SBI बैंक की तरह ही ICICI बैंक भी अपने ग्राहकों को बिना एटीएम कार्ड से ही एटीएम से कैश विदड्रॉल की सुविधा दे रहा है। इस सुविधा के तहत  बैंक के मोबाइल ऐप 'iMobile'के जरिए इसके 15,000 एटीएम नेटवर्क से बिना कार्ड पैसे निकाले जा सकते हैं।

क्या करना होगा?
इसका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले 'iMobile' ऐप में लॉगइन करना होगा। फिर  'Services' and 'Cash Withdrawal at ICICI Bank ATM' पर जाकर अमाउंट इंटर करना होगा। इसके बाद अकाउंट नंबर का चयन करके 4 अंकों का टेंपररी पिन बनाना होगा और उसे इंटर भी करना होगा। पिन इंटर करने के बाद ग्राहक को एक रेफरेंस OTP (one time password) मिलेगा। अब ICICI बैंक के किसी भी एटीएम पर जाना होगा और कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल ऑप्शन का चयन करना होगा। फिर मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और रेफरेंस ओटीपी नंबर पर जाकर टेंपररी PIN डालना होगा, इसके बाद ग्राहक कैश विदड्रॉल कर सकेंगे. इस 'iMobile' ऐप से ग्राहक रोजाना 20,000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं।

ठीक इसी तरह का प्रोसेस एसबीआई भी अपने ग्राहकों को दे रहा है। एसबीआई के ग्राहकों को यह सुविधा 'YONO' मोबाइल ऐप पर मिल रही है। हालांकि एसबीआई के ग्राहक सिंगल ट्रांजैक्शन में एसबीआई कस्टमर्स न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये निकाल सकते हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें