Advertisement

रिजर्व बैंक ने चौथी बार कम किया रेपो रेट

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती कर दी है।

रिजर्व बैंक ने चौथी बार कम किया रेपो रेट
SHARES

आरबीआई ने एक बार फिर से रेपो रेट कम में कटौती की है।   भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती कर दी है।  आरबीआई ने लगातार चौथी बार रेपो रेट को कम किया है। आरबीआई के इस फैसले के साथ ही रेपो रेट अब 5.75 फीसदी से घटकर 5.40 फीसदी पर आ गई है। इस बदलाव से अब होम लोन सहित दूसरे लोन के सस्ते होने की उम्मीद बढ़ गई है।

लगातार तीन बार 25-25 आधार अंकों की कटौती के बाद इस बार केंद्रीय बैंक ने रेपो दर (Repo Rate) में 35 आधार अंकों की कटौती का फैसला लिया। हालांकि, सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीआरआर को 4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। 

इससे पहले आरबीआई ने तीन बार फरवरी, अप्रैल और जून पॉलिसी में भी रेपो रेट को 0.25-0.25 फीसदी घटा चुका है। इसके अलावा आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर का अनुमान 7% से घटा कर 6.9% कर दिया है।आरबीआई के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में विकास दर 5.8-6.6% और दूसरी छमाही में 7.3-7.5% रह सकती है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें