Advertisement

एसबीआई का ग्राहकों को तोहफा, अब कम देना होगा पेनाल्टी !

एसबीआई ने अकाउंट बैंलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाली पेनाल्टी में 75 परसेंट तक की कमी कर दी है।

एसबीआई का ग्राहकों को तोहफा, अब कम देना होगा पेनाल्टी !
SHARES

अगर आप भी  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मौजूदा ग्राहक है तो  तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।एसबीआई ने अकाउंट बैंलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाली पेनाल्टी में 75 परसेंट तक की कमी कर दी है।  ये कमी 1 अप्रैल से लागू होगी।  एसबीआई के करीब 25 करोड़ ग्राहकों को इससे फायदा मिलेगा।



मिनिमम बैलेंस की पेनाल्टी में कमी

मेट्रो सिटी की ब्रांच में जिन ग्राहकों का अकाउंट है, उन्हें मिनिमम 3 हजार रुपए का बैलेंस रखना जरूरी है। इस शहरों के ग्राहको से पहले जहां 50 रुपए पेनाल्टी प्लस जीएसटी वसूली जाती थी तो वही अब  यह 15 रुपए प्लस जीएसटी (प्रतिमाह) कर दिया गया है।  

वहीं जिनका सेमी अर्बन ब्रांच में अकाउंट है उन्हें मिनिमम 2 हजार रुपए अकाउंट में रखना जरूरी है। सेमी अर्बन और रूरल सेंटर्स में वसूल की जाने वाली पेनाल्टी को 40 रुपए से घटाकर 12 रुपए कर दिया गया है। 

 रूरल ब्रांच के कस्टमर्स को 1 हजार रुपए अकाउंट में रखना जरूरी है। रूरल एरिया में पेनाल्टी की रकम को   10 रुपए कर दिया गया है।



संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें