बुधवार को टीवीएस ने अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक टीवीएस अपाचे RR310 को लॉन्च कर दिया। टीवीएसी की ये नई बाइक सिर्फ 2.9 सेकेंड में ही 100KMPH की स्पीड पर जा सकती है। यह स्पोर्ट्स बाइक 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी। कंपनी ने इस बाइक को स्पोर्ट सेग्मेंट में पेश किया है। युवाओं को ध्यान मे रखते हुए इस बाइक को बनाया गया है।
Catch a final glimpse of the #TVSApacheRR310 before the big launch. LIVE on Dec 6th, 11:00 A.M. https://t.co/HjvGaXCw9T #PureRacecraft #TVSApacheRR310 pic.twitter.com/uofbPvhhT8
— TVS Apache RTR (@TVSApache_RTR) December 4, 2017
क्या है इस बाइक की खासियत
क्या होगी किमत
बाइक को लॉंच करते समय इसकी एक्स शो रुम किमत 1.8 लाख रुपये रखी जा सकती है।