Advertisement

Maharashtra Coronavirus Updates: राज्य में 2940 नए केस, 63 लोगों की हुई मौत


Maharashtra Coronavirus Updates: राज्य में 2940 नए केस, 63 लोगों की हुई मौत
SHARES


देश में कोरोना वायरस यानी Covid-19 का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य देश में महाराष्ट्र ही है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 2940 नए मामले सामने आए। इन नए  केस के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44582 हो गयी। तो वहीं पिछले 24 घंटे में इस वायरस के संक्रमण से राज्य में 63 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद राज्य में मरनेवालों का आंकड़ा बढ़कर कुल 1517 हो गया।

जिन 63 लोगों की मौत शुक्रवार को हुई उनमें से 28 मरीज ऐसे थे जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर की थी। जबकि 31 मरीज ऐसे थे जो 40 से 59 वर्ष की आयु के बीच के थे। और इनमें 4 लोग 40 साल से कम उम्र के थे।

जबकि 63 में से 46 मरीज यानी 73 फीसदी लोग शुगर, बीपी, हृदय रोग जैसी बीमारी से पीड़ित थे।

साथ ही जिन 63 लोगों की शुक्रवार को हुई मौत हुई उसमें 27 मुंबई में, जलगांव से 8, पुणे से 9, औरंगाबाद और वसई-विरार में 3, सतारा से 2, सोलापुर से 5, मालेगांव, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर और पनवेल में एक-एक मरीज हैं।

इस समय राज्य में 4 लाख 69 हजार 275 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और 28 हजार 430 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं।

अगर मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 1751 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को कुल 27 लोगों की मौत हो गयी। इन बढ़े हुुुए आंकड़ों के साथ अब मुम्बई में कुल 27251 कोरोना संक्रमि‍त मामले हो गए हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इस शहर में अब तक 909 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं राज्य में इस बीमारी से अब तक 12583 लोग पूरी तरह स्वस्थ भी होकर अपने घर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से कुल 1,18,447 लोग संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है। अभी तक 3,583 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 48,534 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं और रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है, जो इस समय 40.97 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें