Advertisement

'आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे' पर अमिताभ, आमिर और शाहरुख़ ने दिया यह संदेश


'आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे' पर अमिताभ, आमिर और शाहरुख़ ने दिया यह संदेश
SHARES

7 दिसंबर को हर साल सशस्त्र बलों द्वारा दिए गए बलिदान के सम्मान और याद में सशस्त्र सेना झंडा दिवस (आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे) के जरिए उन्हें याद किया जाता है। इस बार सैनिकों के सम्मान में कई सेलेब्रिटी भी सामने आई है। इनमें बिग बी अमिताभ बच्चन, किंग खान शाहरुख खान और मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान जैसे दिग्गज सेलिब्रिटी भी शामिल हैं।

बिगबी ने किया याद 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें वे नौसेना को सलामी देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि आज नौसेना दिवस है। हमें समुद्र में हमारी सीमा और हमारी जिंदगी की रक्षा कर रहे सैनिकों पर गर्व है। मैं उन्हें सलाम करता हूं। बता दें कि अमिताभ ने कई फिल्मों में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा चुके हैं।   

T 2730 - Indian Navy Day .. and the pride in our men at sea guarding our waters and our lives .. salute !! ???????????????????????????????????????????????????????????? pic.twitter.com/g0E0gUCl8W

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 3, 2017 ">

आमिर खान ने वीडियो के जरिये की अपील 

मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने तो सैनिको के सम्मान में एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वे लोगों से सैनिकों के शहीद परिवार वालों और युद्ध में अपंग हो चुके सैनिकों की मदद करने की अपील करते हुए नजर आ रहे। आप भी देखिये यह वीडियो- 

Hey guys, watch the video and do the best you can to participate and support the #ArmedForcesFlagDay.
Click on this link to make a contribution. https://t.co/IuYVzPe0qp
Love. a. pic.twitter.com/hGVnvvy8vZ

— Aamir Khan (@aamir_khan) December 1, 2017 ">

शाहरुख और अनुष्का भी आए सामने 

तो वहीं बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख़ खान ने अपनी कंपनी रेड चिलीज और कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी सदस्य और डायरेक्टर आनंद एल राय व अनुष्का शर्मा के साथ सशस्त्र सेना झंडा दिवस का पोस्टर लेकर फोटोशूट करवाया और उसे ट्वीट करके अपने फैन्स से भी सेना को सपॉर्ट करने की अपील की। किंग खान ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारे सैनिक हमारे आज के लिए अपना कल कुर्बान करते है। उन्हें हमारे साथ की जरूरत है। हम लोग उन्हें सपॉर्ट करते हैं। आप भी देखिये उनका यह ट्वीट-

Our soldiers give their tomorrow for our today. They deserve our respect and gratitude. @RedChilliesEnt @KKRiders @vfx_redchillies @AnushkaSharma & @aanandlrai team supports them this #ArmedForcesWeek. Jai Hind!@DefenceMinIndia @nsitharaman
Contribute: https://t.co/08UWFj56je pic.twitter.com/18hoCBKE1a

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 3, 2017 ">


 




संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें