Advertisement

विक्रोली स्टेशन के पास मच्छी बाजार पर रेलवे की कार्रवाई !


विक्रोली स्टेशन के पास मच्छी बाजार पर रेलवे की कार्रवाई !
SHARES

राज ठाकरे के रेलवे पूल और आसपास के इलाको से फेरिवालों को हटाने के अल्टीमेटम के बाद अब लगता है रेलवे प्रशासन और बीएमसी की आंखे खुली है। दादर के बाद अब विक्रोली में भी रेलवे परिसर में फेरिवालो पर कार्रवाई की जा रही है।

विक्रोली पूर्व रेलवे स्टेशन मार्ग पर लगभग 30 से 40 मच्छी विक्रेता होने के कारण लोगों को आनेजाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। कई बार यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे और स्थानिय प्रशासन से की थी , बावजूद इन सबके उनपर किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही थी। लेकिन अब राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद अब रेलवे और आरपीएफ ने फेरीवालो पर कार्रवाई करनी शुरु कर दी है।

हालांकी साथ ही रेलवे अधिकारियों ने इस बात को भी साफ कर दिया की वह इस बात पर भी ध्यान देंगे की कही कार्रवाई की बाद फिर से फेरीवालें यहां पर आकर ना बैठ जाएं।

Advertisement

रेलवे की कार्रवाई के बाद शिवसेना के स्थानिय नगरसेवक उपेंद्र सावंत का कहना है की रेलवे की कार्रवाई के बाद कोली समाज के मछुआरो को मच्छी बेचने के लिए नई जगह उपलब्ध कराई जाएगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें