Advertisement

मानखुर्द में तोड़े गये 35 अवैध निर्माण


मानखुर्द में तोड़े गये 35 अवैध निर्माण
SHARES

मुंबई के एम/पूर्व विभाग के अन्नाभाऊ साठे नगर और पीएमजी कॉलोनी के बेच स्थित मानखुर्द चिल्ड्रेन नाला है। इस नाले के ऊपर कोई ब्रिज नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब यहां 35 मीटर लंबा ब्रिज बनाए जाने का निर्णय पास हुआ है, लेकिन नाले के आसपास अवैध अतिक्रमण होने के कारण इस काम में अड़चन आ रही थी। बुधवार को यहां करीब 35 झोपड़े तोड़े गये।

बीएमसी जोन 5 के उपायुक्त भारत मराठे के नेतृत्व में इन अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इस कार्य में बीएमसी के 54 कर्मचारी और 31 पुलिस के जवान भी मौजूद थे। इस कार्रवाई में 1 जेसीबी, 1 पोकलेन और 2 डंपर गाड़ियों सहित अन्य वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया।

एम पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त श्रीनिवस किलजे ने कहा कि अवैध निर्माणों को हटा दिया गया है अब जल्द ही ब्रिज बनाया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें