जिस तरह से रेलवे अपने यात्रियों को अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर 'वॉटर एटीएम' की सुविधा उपलब्ध कराता है इसी तर्ज पर अब बीएमसी ने भी सार्वजानिक स्थानों पर 'वॉटर एटीएम' खोलने का निर्णय लिया है। इस बाबत बीएमसी ने टेंडर जारी कर इच्छुक कंपनियों से निविदाएं मंगवाई है। यही नहीं बीएमसी को इस बात का भी विश्वास है कि 'वॉटर एटीएम' से प्लस्टिक की बोतलों के उपयोग पर भी कमी आएगी।
रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक लीटर पानी की बोतलों की के लिए 15 से 20 रुपए देकर चुकानें पड़ते हैं। जिसके बाद रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर वॉटर एटीएम लगाने का निर्णय किया। इस वॉटर एटीएम में यात्रियों को मात्र एक रुपए में ही एक लीटर पानी मिलता है. इस सुविधा को यात्रियों ने काफी पसंद किया।
इसी तर्ज पर अब बीएमसी ने भी मुंबई के सार्वजनिक स्थानों पर 'वॉटर एटीएम' लगाने का निर्णय किया है। ये 'वॉटर एटीएम' प्राथमिक तौर पर पहले गिरगांव, जुहू चौपाटी सहित बड़े मार्केट इलाकों, मैदानों और गार्डनों में लगाए जा सकते हैं।
बीएमसी सभागृह में सबसे पहले इस योजना को नगरसेविका आशा मराठे द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी सदस्यों द्वारा मंजूर कर लिया गया। अब इसके बाद बीएमसी ‘वॉटर एटीएम’ लगाने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।
वैसे तो मुंबई में अभी भी कुछ स्थानों पर ब्रिटिशकालीन हेरिटेज प्याऊ बने हुए हैं, लेकिन इसमें भी कई प्याऊ मरम्मत और देख रेख के आभाव में अपने दिन गिन रहे हैं। इसीलिए बीएमसी अब इन ऐतिहासिक प्याऊ को भी मरम्मत करने और आम लोगों के लिए साफ पानी उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है।