धारावी - यहां के 90 फुट रोड पर माहिम धारावी ब्रिज के पास स्थित सिग्नल के बगल में सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस गड्ढे को भरने के लिए पालिका के कर्मचारी यहां आए और उसे देखकर वापस चले गए। गड्ढे के पास गटर होने के चलते उसमें पानी भरा हुआ है। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले छात्रों और यात्रियों पर गटर के पानी का छिट्टा पड़ता हैै। साथ ही यहां पर गड्ढे के कारण भारी ट्रैफिक की समस्या होने लगी है।