सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने डायरेक्टर राजकुमार हीरानी, पंकज बालाजी, संजय व्यास, हरीश खंडेलवाल, हरीश जगतीआनी और ओबेराय रीयल्टी सहीत अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजा है। यह बात एक आरटीआई के जरिए सामने आई है।
दरअसल ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट के सर्च प्लान के मुताबिक अमिताभ के बंगले प्रतिक्षा के अंदर निर्माण कार्य में कई गड़बड़ी पाई गई है, जो पहले से मंजूर प्लान के अनुसार नही है, लिहाजा बीएमसी ने अमिताभ बच्चन को इस बाबत एक नोटिस भेजा है। इसके साथ ही बीएमसी ने थ्री इडिट्स फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हीरानी, पंकज बालाजी, संजय व्यास, हरीश खंडेलवाल, हरीश जगतीआनी और ओबेराय रीयल्टी को भी नोटिस भेजा है।
अमिताभ के परिवार को बंगले की जमीन का एक हिस्सा सड़क चौड़ी करने के लिए बीएमसी को सरेंडर करना होगा। बीएमसी प्रतीक्षा बंगले से इस्कॉन मंदिर की तरफ लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए बंगले के परिसर का अवैध हिस्सा अपने कब्जे में लेगी और फिर 40 फीट चौड़ी सड़क को 60 फीट किया जाएगा, जिससे वहां पर ट्रैफिक जाम ना लगे। कुल 15 संपत्तियों को बीएमसी ने नोटिस जारी किया गया है। बीएमसी ने दिसंबर में अमिताभ बच्चन को ये नोटीस भेजा था।