Advertisement

दहिसर, बोरीवली, कांदिवली और मलाड में किस इलाके में कितने मरीज, देखें यहा

इन इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है

दहिसर, बोरीवली, कांदिवली और मलाड में किस इलाके में कितने मरीज,  देखें यहा
SHARES

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार तक मुंबई में कुल मरीजों की संख्या   98979 हो गई है। इसके साथ ही मुंबई के  पश्चिमी उपनगर में कोरोना संक्रमितों की मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीएमसी ने इन इलाकों में कोरोना मरीजो की संख्या पर काबू पाने के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग और स्मार्ट हेलमेट स्क्रीनिंग की भी शुरुआत की है। 

हालांकि बीएमसी द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक इन सभी इलाको में से मलाड में कोरोना मरीजो की संख्या सबसे ज्यादा है।

मलाड में सबसे ज्यादा मरीज

बीएमसी द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 16 जुलाई तक मलाड में कुल 6078 लोग कोरोना के शिकार हुए है, जबकि जबकि 3772 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है और 244 लोगों की मौत हो चुकी है। वही दहिसर में 16  जुलाई तक 2333 कोरोना के मरीज सामने आए है जिसमे से अब तक 1487 ठीक हो चुके है और 93 लोगों की मौत हो चुकी है।


बोरीवली में 16 जुलाई तक कोरोना मरीजो की कुल संख्या 4222 तक पहुच गई जिसमें से 2452 लोग ठीक होकर जा चुके है तो वही 135 लोगो की मौत हो चुकी है। कांदिवली में 16 जुलाई तक कोरोना मरीजो की कुल संख्या 4086 हो गई है, जिसमे अब तक 2488 लोग ठीक हो चुके है और 115 लोगो की मौत हो चुकी है। 





संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें