दहिसर - दहिसर पश्चिम में स्थित दहिसर नदी पर पैदल पुल बनाने का प्रस्ताव पास हो गया। जिसका श्रेय लेने की कोशिश कई पार्टिया कर रही हैं। इस संबंध में प्रभाग क्रमांक १ के मनसे शाखा प्रमुख पांडुरंग राणे ने कहा कि इस पादचारी पुल को बनाने के लिए मैंने 2011 में मनपा आर/उत्तर विभाग को पत्र लिखा था और बाद में मैंने रीमाइंडर भी देकर अधिकारियो को अवगत कराया था।
उन्होंने आगे कहा कि दहिसर के कांदरपाड़ा, शास्त्री नगर, नवागांव तथा लिंक रोड के आसपास रहने वालों को दहिसर स्मशान भूमि तक जाने के लिए काफी घूमकर जाना पड़ता है जिसके कारण पैदल पुल की आवश्यकता है।तो वही नगरसेवक अभिषेक घोसालकर ने कहा की इस पुल को ट्रैफिक विभाग ने कैंसल कर दिया था। इसके बाद हमने शुरुआत की तब कही जाकर यह पुल पास हुआ। जिसका वर्क आर्डर भी निकल गया है।
पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में अभिषेक घोसालकर ने कहा कि दहिसर नदी पर बन रहे पुल का एक भाग जहां से लोग जाएंगे वह मेरे वार्ड में आता है जिसका भूमिपूजन मैंने किया और जहां नदी का पादचारी पुल का छोर ख़त्म होता है वह शिवसेना की नगरसेविका शीतल म्हात्रे के वार्ड में आता है जिसका उद्घाटन उन्होनो किया है।