Advertisement

'पुलिस महानिदेशक' सम्मान की घोषणा

मुंबई पुलिस के 135 कर्मचारियों को ये पुरस्कार दिये जाएंगे।

'पुलिस महानिदेशक' सम्मान की घोषणा
SHARES

पुलिस बल में अपना अहम योगदान देने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करनेवाले ‘पुलिस महानिदेशक' सम्मान का एलान कर दिया गया है। राज्य के डीजीपी की ओर से इन पुरस्कारों का ऐलान किया गया और आनेवाले माहाराष्ट्र दिवस यानी की 1 मई को इन पुरस्कारो को वितरित किया जाएगा।


यह भी पढ़े- कमला मिल्स हादसे में लोगों की जान बचानेवाले इस पुलिसवाले को कमिश्नर ने किया सम्मानित

इस साल ये सम्मान 571 पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा। पुलिस दल में रहते हुए ज्यादा से ज्यादा मामलों को उनके अंजाम तक पहुंचाने और पुलिस विभाग के नाम को बरकरार रखने के लिए इन पुलिस अधिकारियों को ये सम्मान दिया जाएगा। इस पुलिस कर्मचारियों में कमला मिल में लगी आग के दौरान लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभानेवाले पुलिस सिपाही सुदर्शन शिंदे, शहर में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान अपने ड्युटी को बखुबी अंजाम देनेवाले पुलिस सिपाही तेजेश सोनावणे, सुशांत जाधव, पवन तायडे का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़े- फिल्म और विज्ञापन से मध्य रेलवे की कमाई बढ़ी

571 पुलिस कर्मचारियों में से 135 पुलिस कर्मचारी मुंबई पुलिस में कार्यरत है जिन्हे इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें