Advertisement

पुलिस आयुक्त,अधीक्षक कार्यालयों के प्रतिष्ठानों में 68 अस्थाई पदों का अगस्त तक विस्तार

इस संबंध में एक सरकारी फैसला हाल ही में जारी किया गया है।

पुलिस आयुक्त,अधीक्षक कार्यालयों के प्रतिष्ठानों में 68 अस्थाई पदों का अगस्त तक विस्तार
SHARES

राज्य के पुलिस महानिदेशक के अधीन पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अधिष्ठानों एवं अन्य कार्यालयों में कुल 68 अस्थाई पद दि. 1 मार्च से समय सीमा 31 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में एक सरकारी फैसला हाल ही में जारी किया गया है। (Extension of 68 temporary posts in establishments of Police Commissioner Superintendent offices till August)

 68 अस्थाई पदों का विस्तार किया गया 

सरकार के इस निर्णय के अनुसार, कुल 68 अस्थाई पदों जैसे मनोचिकित्सक बाल रोग विशेषज्ञों के 48 पदों और अन्य संवर्गों के 20 पदों को बढ़ाया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने सरकार से इन पदों को बढ़ाने का अनुरोध किया था।

इन अस्थाई पदों को शासन द्वारा नियम एवं शर्तों के अधीन बढ़ाया गया है तथा इन शर्तों के अनुसार यह विस्तार छ: माह से अधिक अवधि से रिक्त पड़े पदों पर लागू नहीं होगा। इन 68 पदों को जिन शर्तों के तहत स्वीकृत किया गया है, उनका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। पुलिस महानिदेशक समस्त पदों की समीक्षा कर संशोधित आँकड़ा शासन के अनुमोदन हेतु तत्काल प्रस्तुत करें। 

सरकार के इस फैसले में यह भी कहा गया है कि आंकड़ा तय करने के लिए इन पदों की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़े-  महाराष्ट्र - अब राशन पर अब गेहूं-चावल की जगह मिलेगा ज्वार और बाजरी

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें