गोरेगांव
इलाके में देर रात तकरीबन 2.30 धर्मा प्रोडक्शन के गोदाम में आग लग गई।
आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आग की जानकारी मिलते ही 12
फायर विभाग की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग पर फिलहाल काबू पा लिया
गया है। इस आग में किसी के जानहानी का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कई
किताबें और अन्य सामान जलकर राख हो गए है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो
सका है कि आग किस वजह से लगी।
गोरेगांव के कामा इंडस्ट्रियल ऐस्टेट में यह गोदाम है। इस इलाके में कई
और कंपनियां और गोदाम भी है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते आग पर
काबू पा लिया जिसके कारण ये आग और भी आगे नहीं फैल पाई।
बिग बाजार के सुपरमार्केट में आग
माटुंगा स्थित बिग बाजार के
सुपरमार्केट में सोमवार की शाम 5.15 बजे भीषण आग लग गई। इस आग को बुझाने के
लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां और 3 पानी के टैंकर घटना स्थल पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड के जवान इस आग को बुझाने में सफल रहे। इस आग में भी किसी तरह
की जानहानी नहीं हुई।