Advertisement

जब फूटी गैस पाइप लाइन... बीएमसी कर्मचारी हुए गायब


जब फूटी गैस पाइप लाइन... बीएमसी कर्मचारी हुए गायब
SHARES

मुलुंड – मुलुंड पश्चिम स्थित विश्वकर्मा नगर में माल विहार रोड पर लगे महानगर गैस लिमिटेड की पाइपलाइन फूटने से हडकंप मच गया। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक तीन घंटे बाद तक भी पाइप का मरम्मत कार्य नहीं पूरा हो पाया था। 

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार रविवार सुबह 11 बजे पालिका कर्मचारियों की तरफ से कुछ कार्य किया जा रहा था। उनकी लापरवाही के चलते महानगर गैस पाइप लाइन फूट गयी जिससे गैस का रिसाव होने लगा। गैस का रिसाव होने के बाद घबराकर पालिका कर्मचारी मौके से भाग निकले और क्षेत्र में हडकंप मच गया। 

स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में मौके पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। गैस निकलने का फ़ोर्स इतना अधिक था कि दमकलकर्मियों के द्वारा जब पाइप पर कई बोरी रेती फेंकने के बाद भी गैस का रिसाव बंद नहीं हो रहा था। पुलिस गैस पाइप लाइन फूटने की जांच में जुट गयी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें