मालाड- मालाड पश्चिम के साईनाथ रोड पर बस क्रमांक 272 के बस स्टॉप पर फेरीवालों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते यहां से बस पकड़ने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। यात्रियों को रास्ते पर लाइन लगाकर खड़ा होना पड़ता है। वहीं ऑटो रिक्शा वाले भी ऑटो खड़ा करके आधे रास्ते को घेर के रखते हैं। कुछ महीनों पूर्व यात्रियों ने इसकी शिकायत पी उत्तर पलिका विभाग व मालाड बस डिपो मैनेजर से की थी जिसपर पालिका द्वारा कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन फिर से फेरीवालों ने यहां पर कब्जा जमा लिया। इस बारे में पी उत्तर पालिका सहायक आयुक्त संगीता हासनाले ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।