बोरीवली- बोरीवली पश्चिम गोराई खाडी रोड पर कचरें का साम्राज्य फैला हुआ है। यहां जगह - जगह पर कचरा फैला हुआ है। करचापेटी ना होने के कारण लोग रास्ते पर ही कचरा डाल रहे है। स्थानिय रहिवासी रोहित पुरोहित का कहना है की कचरें के कारण यहां कभी भी लोग बीमार पड़ सकते है। जल्द से जल्द इस रोड पर कचरापेटी का बंदोबस्त किया जाए।