कांदिवली में मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से सिनेमाघरों को एक पत्र दिया गया। इस पत्र में मनसे ने सिनेमाघरों को चेतावनी दी है की लोगों को सिनेमाघरो में घर से खाना लाने दी जाए वरना मनसे स्टाइल में आंदोलन किया जाएगा। आपको बता दे की कुछ दिनों पहले मनसे कार्यकर्ताओ ने पुणे के एक सिनेमाघर में भी इसी मुद्द को लेकर सिनेमाघर के मैनेजर के साथ हाथापाई की थी, जिसके बाद इसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा ।
लोगों में सिनेमाघरों के महंगे खाद्यपदार्थों को लेकर गुस्सा
कोर्ट में भी इसके पहले सिनेमाघरो में खाद्य पदार्थ के इतने महंगे दामों को लेकर कई बार सिनेमाघरों को फटकार लगाई है। फिलहाल इस मामले में कोर्ट में केस भी चल रहा है। सिनेमाघरो में मिलनेवाले महंगे खाद्यपदार्थ को लेकर पिछलें कई सालों से लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रही है। इसके विरोध में कई ऑनलाइन कैंपेन भी चलाए जा रहे है।
यह भी पढ़े- राज ठाकरे की सरकार को खरी -खरी, प्लास्टिक बंदी पर जुर्माना ना भरे लोग!
तीन सिनेमाघरों में खाना ले जाने की इजाजत
मनसे विभाग अध्यक्ष दिनेश सालवी का कहना है की सिनेमाघरों को पत्र देने के बाद कांदिवली के तीन सिनेमाघर मिलाप पीवीआर, रघुलीला आयनॉक्स और सिनेमैक्स पीवीआर (सोना शॉपिंग सेंटर) ने घर का खाना सिनेमाघर के अंदर ले जाने की इजाजत दी है और इसके साथ ही तीन दिनों के अंदर सिनेमाघरों में मिलनेवाले खाद्यपदार्थों के दामों को भी कर करने का आश्वासन दिया है, हालांकी इन तीनों सिनेमाघरो से अभी तक किसी भी तरह का कोई भी अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।