Advertisement

मुंबई - शांतिपूर्ण विसर्जन के लिए 16 हजार से भी ज्यादा पुलिस के जवान तैनात

CCTV से भी रखी जा रही है नजर

मुंबई -  शांतिपूर्ण विसर्जन के लिए 16 हजार से भी ज्यादा पुलिस के जवान तैनात
SHARES

आज गणपति बप्पा को नम आखों से भक्त विदा कर रहे है।  जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा को और भी चाक चौबंद कर दिया है। लगभग 2866 पुलिस अधिकारियों समेत 16 हज़ार से भी ज्यादा पुलिस के जवान मुंबई के अलग अलग जगहो पर सुरक्षा मे तैनात है।  इसके साथ ही कई जगहो पर CCTV से भी निगरानी की जा रही है। विसर्जन स्थलों पर भी पुलिस की खास नजर है। (More than 16 thousand police personnel deployed for peaceful immersion)

पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां भी कैंसिल 

सुरक्षा व्यवस्थआ को देखते हुए पुलिस अधिकारियो के साथ साथ कर्मचारियो की भी छुट्टी रद्द कर दी गई है।  पुलिस कंट्रोल रूम से ड्रोन और कैमरा की मदद से भी भीड़ भाड़ वाले स्थनों पर नज़र रखी जायेगी। बीएमसी और पुलिस के साथ कोऑर्डिनेटर करके सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है।  

लगभग 16 हजार पुलिसकर्मियों की डयूटी

शहर में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 एडीसीपी, 25 डीसीपी, 45 एसीपी समेत कुल 1866 पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।  इसके साथ ही करीब 16250 पुलिसकर्मियों को भी विसर्जन कार्यक्रमों में तैनात किया जाएगा। किसी भी तरह के आतंकी हमले या वारदात से निपटने के लिए एसआरपीएफ की 35 प्लाटून, आरपीएफ, आरएएफ, होमगार्ड और क्यूआरटी टीमें भी विसर्जन स्थलों पर तैनात रहेंगी।

यह भी पढ़े-  महाराष्ट्र- ईद-ए-मिलाद के मौके पर शुक्रवार को छुट्टी रहेगी

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें