लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। सोमवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने ज्यादातर शहरों में तकरीबन पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे लीटर तक बढ़ा दिए हैं। कीमतों में बदलाव सोमवार सुबह 6 बजे लागू है। इंडियन ऑयल कंपनी (Indian Oil Company) की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।
वहीं मुंबई में डीजल के दाम में 16
पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई।इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकी इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे की चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले एक सप्ताह में 2
डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है,
जिसके बाद आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की संभावना बनी हुई थी। इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढते तनाव के कारण भी पेट्रोल और डीजल के दामों पर इसका असर पड़ा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.12 रुपये, 73.19 रुपये, 76.73 रुपये और 73.82 रुपये प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 66.11 रुपये, 67.86 रुपये, 69.27 रुपये और 69.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।