Advertisement

इस रविवार को साइकिलिंग सिर्फ गिरगांव चौपाटी तक


इस रविवार को साइकिलिंग सिर्फ गिरगांव चौपाटी तक
SHARES

बीएमसी ने हर रविवार को एयर इंडिया मुख्यालय से वर्ली सी फेस तक , 11.5 किलोमीटर की साइकिलिंग ट्रेक तैयार किया था। लेकिन इस रविवार को आपको सिर्फ आप गिरगांव चौपाटी तक ही साइकिलिंग कर सकते है। वर्ली तक तैयार किए गए इस साइकिलिंग ट्रेक पर साइकिलिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अपनी असमर्थता दिखाई है जिसके कारण इस ट्रेक पर रविवार को गिरगांव चौपाटी तक ही साइकिलिंग की जा सकेगी।

सूबह 6 बजे से 10 बजे तक करें साइकिलिंग

आनेवाले रविवार को सूबह 6 बजे से 10 बजे तक एयर इंडिया मुख्यालय से गिरगांव चौपाटी तक आप साइकिलिंग कर सकते है। बीएमसी ने लोगों से अपील की है की वो सेवा का ज्यादा से ज्याद लाभ ले। ‘ए’ विभाग के सहाय्यक आयुक्त किरण दिघावकर का कहना है की ट्रैफिक पुलिस ने बदोबस्त ना किए जाने के कारण इस रविवार को गिरगांव चौपाटी तक ही साइकिलिंग की जा सकती है। इसके साथ ही जिनके पास साइकल नहीं है वह भी 100/ रुपये/ घंटे का भाड़ा देकर साइकल ले सकते है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें