Advertisement

जुलाई से सामने आएंगे पेंग्विन


जुलाई से सामने आएंगे पेंग्विन
SHARES

भायखला - वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान (रानीबाग) में जुलाई महीने से पेंग्विन देखने का सौभाग्य मिल सकता है। रानीबाग़ के अधीक्षक संजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई महीने से पहले इन पेंग्विन के लिए तैयार हो रही इमारत बन कर तैयार हो जायेगी। यह इमारत क्वारंटाइन तकनीकी से बन रहा है जिससे पेंग्विन आराम से रह सके। इस इमारत के बनने के बाद 10 दिन तक पेंग्विन्स को यहां रखा जाएगा और उनका निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद आम लोगों के लिए इसे खोला जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें