Advertisement

भांडुप में शौचालय गिरा, दो की मौत

मलबे के अंदर अभी भी लोगों के फंसे होने की खबर

भांडुप में शौचालय गिरा, दो की मौत
SHARES

शनिवार की सुबह मुंबई के भांडुप इलाके में शौचालय का एक हिस्सा  गिर गया , जिसमें दो लोगों  की मौत हो गई है।   जबकि परिवार के पांच सदस्‍यों के अभी भी दबे होने की खबर हैं। भांडुप के टैंक रोड इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय के अचानक गिर गया गया , जिसके बाद लोगों को बचाने का कार्य शुरु किया गया है।  



यह भी पढ़े- अब रेलवे टिकट पर स्टेशन के नाम मराठी में भी

 मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मलबे को हटाना शुरू कर दिया हैमलबे के अंदरसे  शव निकाला जा चुका है जबकि परिवार के पांच सदस्‍यों के अभी भी दबे होने की खबर हैं।

यह भी पढ़े- पटरी में पड़ी दरार, मध्य रेलवे की सेवा लड़खड़ाई


फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार मलबे हो हटाने का काम कर रहे हैं,  मलबे को हटाने का काम लगातार जारी है। जिस जगह पर शौचालय गिरा है वहां पर काफी गहरा गढ्ढा बन गया है।

Advertisement
Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें