Advertisement

इमारत की तीसरी मंजिल पर मिला दुर्लभ जाती का सांप


इमारत की तीसरी मंजिल पर मिला दुर्लभ जाती का सांप
SHARES

सोमवार को मुलुंड पश्चिम के निर्मला अपार्टमेंट के तीसरे मंजील पर सांप निकलने के कारण हड़बड़ी मच गई। तीसरी मंजील के एक शु रैक में ये सांप निकला। इस सांप की जानकारी सर्प मित्र तन्मय कोलते को दी गई। जिसके बाद तन्मय ने इस सांप को पकड़ लिया।

सांप लगभग 2 मीटर लंबा था। बताया जा रहा है की यह सांप फॉर्स्टन कॅट प्रजाती का सांप है। हालांकी ये सांप ज्यादा जहरिला नहीं होता है। यह सांप सिर्फ रात के समय ही ज्यादातर बाहर निकलते है।

बताया जा रहा है की ये सांप पास के ही संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से आया हो सकता है। वन विभाग की इजाजत के बाद इसे फिर से उद्यान में छोड़ दिया गया। विशेषज्ञों का कहना है की यह सांप काफई दुर्लभ जाति का है इसलिए ये शायद खाने की तलाश में रिहायशी इलाके में आया होगा।

(इस 15 अगस्त पर अगर आप देश के बारे में या फिर देश जुड़े किसी भी मुद्दे पर कुछ लिखना चाहते है और चाहते है की आपका लेख मुंबई लाइव पर दिखे, तो 500 शब्दों में अपने लेख को लिखकर contact@mumbailive.com पर भेज दे, चुनिंदा लेख को 15 अगस्त के दिन हम दिखाएंगे मुंबई लाइव पर)

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें