मुंबई से सटे पालघर में पर्यटन स्थल पर लोगों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यानी की आम लोगों को लिए पालघर में पर्यटन स्थल पर जाने पर मनाही लग गई है। नागरिकों को झरने, झीलों, बांधों, किलों और समुद्र तटों पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है। दो जुलाई को जौहर के काल मंडावी झरने में पांच युवकों के डूबने के बाद यह आदेश भी आया
9 अगस्त तक प्रतिबंध
पालघर जिले में पर्यटक स्थलों पर जाने पर प्रतिबंध 9 अगस्त तक लगा हुआ है। यहां तक कि किलों तक मानसून ट्रेक की अनुमति नहीं दी जाएगीपालघर में कोरोना मरीजों की संख्या 1577 हो गई है। पालघर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कुछ जगहों पर कोरोना के मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरपी कारगर सिद्द हो रही है।
प्लाज्मा थेरपी से भी उपचार
जिलाधिकारी ने कहा है, कि प्लाज्मा थेरपी कोरोना के उपचार में काफी मददगार है। उन्होंने कोरोना के ठीक हुए मरीजों से कोविड 19 संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा दान करने की अपील की है।
यह भी पढ़े- धारावी में मिला सिर्फ एक कोरोना का मरीज