Days after Russia’s Sputnik V COVID-19 vaccine first batch of consignment arrived in India, Dr Reddy's Laboratories, company’s partner in India, on Friday, May 14, said that an imported dose will cost INR 995.40 per dose.
रूस (Russia) द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V (Sputnik V) की पहली खेप भारत आ चुकी है और जल्द ही दूसरी खेप भी पहुंच जाएगी। इसकी कीमत को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी। आखिर स्पूतनिक-V की कीमत भारत में तय हो गई है। इस वैक्सीन के भारत में पार्टनर डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने शुक्रवार को बताया कि प्रति डोज की कीमत 995.40 रुपये तय की गई है। बताया जा रहा है कि, वैक्सीन स्पूतनिक-V भी अगले सप्ताह से मार्केट में उपलब्ध होगी।
एक बयान जारी कर डॉ. रेड्डी की तरफ से बताया गया कि, जब स्पूतनिक-V वैक्सीन का निर्माण भारत में शुरू होगा, तब उसकी कीमत कम होगी। बता दें कि भारत में फिलहाल स्पूतनिक-V वैक्सीन की 1.50 लाख डोज उपलब्ध हैं।
बता दें कि भारत में स्पूतनिक वी के पहले कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (covaxine) के साथ टीकारण अभियान चल रहा है। केंद्र सरकार इन दोनों टीकों को 250 रुपए में खरीदती है।
स्पूतनिक-V वैक्सीन की एक खेप 1 मई को भारत पहुंच गई है जबकि दूसरी खेप के रूप में इस महीने के अंत तक 30 लाख डोज भारत पहुंच जाएगी।
सरकार की देश में इस वैक्सीन उत्पादन को लेकर सरकार रेड्डी लेबोरेटरी के अलावा अन्य पांच कंपनियों हेटेरो बॉयोफॉर्मा, विरचोव बॉयोटैक, स्टेलिस बॉयोफॉर्मा, ग्लैंड बॉयोफॉर्मा तथा पैनाशिया बॉयोटैक के साथ बात चीत रही है। सरकार की कोशिश है कि जुलाई से देश में निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (serum institute of india) ने भी कोविशील्ड की एक खुराक प्राइवेट अस्पताल में जहां 600 रुपए में तय किया है तो वहीं सरकारी अस्पताल में इसकी कीमत 400 रुपए में दे रही है। जबकि भारत बायोटेक भी राज्यों को 400 रुपए प्रति डोज ही राज्य सरकारों को उपलब्ध करवा रही है।
स्पूतनिक वी को लेकर भारत में पहले से ही विरोध हो रहा है। कई लोगों का कहना है कि इसके रिसर्च को साझा नहीं किया गया है जबकि इसके ट्रायल को लेकर भी आशंका जाहिर किया जा रहा है।
हालांकि 'स्पूतनिक-वी 91.6 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है और इसकेकोई दुष्प्रभाव भी नजर नहीं आया।