Advertisement

दुबे रोड के विस्तार का कार्य शुरू


दुबे रोड के विस्तार का कार्य शुरू
SHARES

दहिसर पूर्व - रावलपाड़ा के एसएन दुबे रोड के विस्तार का कार्य जोरशोर से शुरू हो गया है। यह रोड संकरा था जिसके कारण आने-जाने वाले वाहनों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। दहिसर पूर्व वेस्टर्न एक्स्प्रेस हाई-वे से लेकर रावलपाड़ा कोकनीपाड़ा तक एसएन दुबे रोड की चौड़ाई कम होने के कारण एक साथ आमने-सामने की दो बड़ी गाड़ियां क्रास भी नहीं हो पाती थी और ट्रैफिक लग जाता था।
जिसको देखते हुए २९ नवम्बर को मनपा आर उत्तर विभाग ने सभी दुकानदारों को नोटिस देकर कहा था कि वे स्वेच्छा से अपनी दुकान पीछे ले लें। पहले तो दुकानदारों ने इसका विरोध किया लेकिन समझाने पर वे मान गए। इस कार्य से आने वाले समय में एसएन दुबे रोड की ट्रैफिक समस्या खत्म हो जाएगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें