Advertisement

वीर अब्दुल हमीद पार्क की खस्ता हालत


वीर अब्दुल हमीद पार्क की खस्ता हालत
SHARES

धारावी- धारावी में वेस्टर्न इंडिया नाम के मशहुर मैदान के दुरुस्तीकरण का कार्य साल भर पहले ही किया गया था। इस पार्क को शहीद अब्दुल हमीद पार्क नाम दिया गया था। लेकिन साल भर के अंदर ही इस पार्क की हालत काफी खस्ता हो गई।

इस पार्क की देखरेख पिछलें काफी दिनों से नहीं हुई है। पार्क के लाइट्स भी निकल गए है। यह पार्क शाम 6 से रात 10 बजे तक खुला रहता है। स्थानिय नागरिक सलीम पटेल का कहना ही की दोपहर के समय असमाजित तत्व इस पार्क में आकर बैठते है जिससे परिवार वालों को यहां बैठने में काफी तकलीफ होती है। बीएमसी ने इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें