बीएमसी के प्रमुख अस्पतालों में से एक सायन अस्पताल यानी की लोकमान्य तिलक अस्पताल में पिछलें 10 दिनों से शवगृह बंद है। इस अस्पताल में से शवों को भाभा अस्पताल भेजा जा रहा है जहां पोस्ट मार्टम होने के लिए 2 से 3 दिनों तक का समय लग जा रहा है।
यह भी पढ़े- राज्यभर में पांच दिन मेे 135 आंदोलनकारियों पर मामला दर्ज!
मुलुंड के गुरुगोविंद सिंग मार्ग पर पेड़ की टहनी गिर जाने के कारण तीन जख्मी लोगों को बीएमसी के एमटी अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल में सही तरिके से इलाज ना मिलने के कारण एक की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध भी किया।
यह भी पढ़े- अपनी जान पर खेल कर महिला की बचाने वाले आरपीएफ जवान को रेलवे ने किया सम्मानित
बीएमसी में विपक्षी नेता रवि राजा ने कहा की पिछलें 10 दिनों से सायन अस्पताल में शवगृह बंद पड़े है , जिसके कारण शवों के पोस्टमार्टम के लिए शवों को भाभा अस्पताल मे भेजा जा रहा है। इसना ही नहीं कुलिंग का काम ना होने के कारण शवगृह बंद पड़े है।