घाटकोपर - घाटकोपर पूर्व से एम जी रोड जाने के लिए जिस स्कायवॉक का लोग उपयोग करते हैं उसकी हालत बेहद खराब है। इस स्कायवॉक पर लंबी दरार है साथ ही जगह जगह की लादी उखड़ी पड़ी है। जिसकी वजह से लोगों के अंदर दहशत का माहौस है। रहिवासियों ने इसके दुरुस्तीकरण की मांग की है।