मुंबई के विकास के नाम पर जो निर्माण कार्य होते हैं उससे प्रदुषण भी होता है। यह प्रदुषण वायु प्रदुषण और ध्वनि प्रदुषण के रूप में सामने आता है। इस प्रदुषण से आम लोगो पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसे रोकने के लिए बोरीवली के गोराई में स्थित सेंट रॉक्स स्कूल के छात्रों ने जन जाग्रति रैली निकाली।
इस रैली में अनोखे तरह से बच्चों ने कई संदेश दिए। उनका कहना था कि प्रदुषण को रोकने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है और सभी को एक साथ आगे आने की जरुरत है। यही नहीं इस रैली में प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाने, पेड़ लगाने, पेड़ बचाने का भी सन्देश दिया।
लोगों का ध्यान आकृष्ट कर सके इसके लिए बच्चों ने कई रूप धरे थे। कोई बच्चा पेड़ तो कोई पृथ्वी तो कोई पानी के जैसे परिधान पहने हुए थे। इस अवसर पर बच्चों ने आने जाने वालो लोगों को खुद के द्वारा बनाइ गई कपड़े की बनी थैलियों को भी बांटा।
स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी भार्गव ने कहा कि इस रैली के माध्यम से हम छात्रों को पर्यावरण को लेकर जागरुक कराना चाहते हैं इसीलिए हमने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)