Advertisement

10 जनवरी को सोशल मीडिया पर छात्र भारती का सम्मेलन !

4 जनवरी को छात्र भारती के कार्यक्रम को पुलिस ने इजाजत नहीं दी थी।

10 जनवरी को सोशल मीडिया पर छात्र भारती का सम्मेलन !
SHARES

गुरुवार को पुलिस की ओर से इजाजत ना मिलने के कारण छात्र भारती को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। हालांकी इस कार्यक्रम के रद्द होने के कारण कई छात्रों ने इसका विरोध किया। पुलिस ने की छात्रों को विरोध करने के लिए गिरफ्तार भी किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक विधायक कपिल पाटील के साथ साथ जिग्नेश मेवानी और उमर खालिद को भी वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था।


बंदी में परीक्षा न दें पाने वाले छात्रों को मिली राहत, फिर से दे पाएंगे परीक्षा


पुलिस की इजाजत ना मिलने पर विधायक कपिल पाटील ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार छात्रों को दबाने की कोशिस कर रही है। उन्होने छात्र भारती के सम्मेलन में पुलिस के रवैये पर सवाल खड़ा किया।

सराकर को छात्रों का डर
कपिल पाटील का कहना है की वर्तमान स्थिति में युवाओं की समस्या के बारे में बात करनी चाहिए। पुलिस ने हमारे साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया। सरकार के सामने आज सबसे बड़ी चुनौता छात्र है। सरकार छात्रों के विचार को दबाना चाहती है। छात्र नेता रीचा सिंह ने कहा की सरकार को छात्रों का इतना डर क्यों सता रहा है।


एम.ए और एम.कॉम की परीक्षा एक महिने आगे बढ़ी ।


सोशल मीडिया पर होगा सम्मेलन

छात्रभारती के उपाध्यक्ष सागर भालेकर ने जानकारी दी है की 10 जनवरी को वो ये सम्मेलन सोशल मीडिया पर करेंगे और यही विद्यार्थी नेता उस समय छात्रों को सोशल मीडिया पर संबोधित करेंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें