Advertisement

सरकारी अस्पतालो में गभीर बीमारियों की जांच मुफ्त


सरकारी अस्पतालो में गभीर बीमारियों की जांच मुफ्त
SHARES

राज्य से सारे सरकारी अस्पतालो में मरीजो को सस्ते दामों पर इलाज मिल रहे है। लेकिन इसके बावजुद कई सरकारी अस्पतालो मे गंभीर बीमारियों की जांच के सुविधाए उपलब्ध नही है। जिसके कारण कई बार मरीजो को बाहर जाकर बीमारियों की जांच करानी होती है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने अब सभी सरकारी अस्पतालो को 44 से भी अधिक गंभीर बीमारियों की जांच बिनामुल्य करने का निर्णय लिया है।

इसके तहत केंद्र सरकार के एचएलएल लाईफकेअर लिमिटेड से राज्य सरकार ने एक करार भी किया है। जिसके तरह आने वाले  महीनो में 200 से भी अधिक प्रयोगशालाएं खोली जाएगी।  इन सभी प्रयोगशलाओ में 44 बीमारियों की जांच मुफ्त में की जाएगी। साथ ही राज्य के 16 सरकारी अस्पताल, ,811 प्राथमिक आरोग्य केंद्र और 485 अन्य सरकारी अस्पतालो में इसकी सुविधा दी जाएगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें