राज्य से सारे सरकारी अस्पतालो में मरीजो को सस्ते दामों पर इलाज मिल रहे है। लेकिन इसके बावजुद कई सरकारी अस्पतालो मे गंभीर बीमारियों की जांच के सुविधाए उपलब्ध नही है। जिसके कारण कई बार मरीजो को बाहर जाकर बीमारियों की जांच करानी होती है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने अब सभी सरकारी अस्पतालो को 44 से भी अधिक गंभीर बीमारियों की जांच बिनामुल्य करने का निर्णय लिया है।
इसके तहत केंद्र सरकार के एचएलएल लाईफकेअर लिमिटेड से राज्य सरकार ने एक करार भी किया है। जिसके तरह आने वाले महीनो में 200 से भी अधिक प्रयोगशालाएं खोली जाएगी। इन सभी प्रयोगशलाओ में 44 बीमारियों की जांच मुफ्त में की जाएगी। साथ ही राज्य के 16 सरकारी अस्पताल, ,811 प्राथमिक आरोग्य केंद्र और 485 अन्य सरकारी अस्पतालो में इसकी सुविधा दी जाएगी।