गोरेगांव - दिंडोशी इलाके में रत्नागिरी होटेल से वाघेश्वरी मंदिर के सामने चौक तक होने वाले ट्रैफिक की समस्या से नागरिक त्रस्त हैं। ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए बीएमसी ने सिग्नल लगाने का कार्य शुरु किया है। मनसे के उपविभाग अध्यक्ष धनंजय पानबुडे ने यातायात विभाग से इस बारे में शिकायत की। जिसके बाद यातायात विभाग ने पी उत्तर पालिका विभाग को सिग्नल लगाने की इजाजत दे दी। अब पालिका ने सिग्नल लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लगने के बाद काफी हद तक यहां के लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।