Advertisement

सावधान! आगे अवैध पार्किंग है...


SHARES

मानखुर्द - घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर पार्किंग माफियाओं के द्वारा अवैध पार्किंग बनाने से आए दिन यहां भारी जाम लगता है। सर्विस रोड होने की वजह से इन अवैध पार्किंग की वजह से यहां से गुरने वाली गाड़ियों को काफी परेशानी होती है। पीक ऑवर्स में तो यहां स्थिति और भी विकराल हो जाती है। लोगों को घंटों जाम में बिताना पड़ता है। ये सब होता है अवैध पार्किंग से मोटी कमाई करने वाले पार्किंग माफियाओं की मदद से। जिनपर ट्रैफिक प्रशासन मेहरबान है। इस मेहरबानी का अंजादा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अवैध रूप से सड़क किराने खड़ी इन गाड़ियों पर आखिर क्यों अबतक ट्रैफिक प्रशासन की निगाह नहीं जा रही।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें