Advertisement

यूपीएसी की परीक्षा में महाराष्ट्र का दिखा दम, मुंबई के प्रेमानंद दराडे को 650वां स्थान

इस साल परीक्षा पास करनेवाले टॉप 100 में से 7 लोग महाराष्ट्र के है।

यूपीएसी की परीक्षा में महाराष्ट्र का दिखा दम, मुंबई के प्रेमानंद दराडे को 650वां स्थान
SHARES

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अंतिम परिणाम घोषित कर दिये गए है। दुरूशेट्टी अनुदीप को जहां पूरे देश में पहला नंबर मिला है तो वही इस परीक्षा में उस्मानाबाद के गिरीश बडोलेने ने राज्य में पहला क्रमांक हासिल किया हौ तो वही पूरे भारत में वो 20वें नंबर पर है। अनु कुमारी को लड़कियों में पहला स्थान मिला है। इस साल परीक्षा पास करनेवाले टॉप 100 में से 7 लोग महाराष्ट्र के है। कुल 1058 लोगों के परीणाम जाहीर किये गए है। मुंबई के प्रेमानंद दराडे ने 650वां स्थान प्राप्त किया है।


यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 28 अक्टुबर 2017 में ली गई थी। इस साल इस परीक्षा के माध्यम से 990 लोगों की नियुक्ति की गई है। पिछले साल 90 बच्चे पास हुए थे।

महाराष्ट्र में पास हुए छात्रों के नाम

गिरीश बडोले (20)
दिग्विजय बोडके (54)
सुयश चव्हाण (56)
भुवनेश पाटील (59)
पियुष सालुंखे (63)
रोहन जोशी (67)
राहुल शिंदे (95)
मयुर काटवटे (96)
वैदेही खरे (99)
वल्लरी गायकवाड (131)
यतिश विजयराव देशमुख (159)
रोहन बापूराव घुगे (249)
श्रीनिवास वेंकटराव पाटील (275)
प्रतिक पाटील (366)
विक्रांत सहदेव मोरे (430)
तेजस नंदलाल पवार (436)

यूपीएसी की परीक्षा में टॉप 10

डुरीशेट्टी अनुदीप
अनु कुमारी
सचिन गुप्ता
अतुल प्रकाश
प्रथम कौशिक
कोया श्री हर्षा
आयुष सिन्हा
अनुभव सिंह
सौम्या शर्मा
अभिषेक सुराणा

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें