पी जे हिंदू जिमखाना में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेदबाज ब्रेट ली युवा खिलाड़ियों के कुछ देर के लिए कोचिंग दी। भारत में नये और युवा खिलाड़ियों को विदेशी खिलाड़ियों को बारिकी और क्रिकेट के नए गुर सिखाने के लिए इस शिबीर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ब्रेट ली ने खिलाड़ियों को कुछ टिप्स भी दिय़े
ब्रेट ली युवा खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजी करने के लिए किन किन बातों की जरुरत है वह भी बताया। इस मौके पर ब्रेट ली ने अपने तजुर्बे को बांटते हुए कहा की वैसे तो उनका दि पूरी तरह से व्यस्त रहता है लेकिन इस कैंप में बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हे काफी अच्छा लगा , साथ ही आनेवाली जेनेरेशन को क्रिकेट के टिप्स देकर उन्हे भी काफी कुछ सिखने को मिला।
गौरतलब है की ब्रेट ली ने भारत में पिछलें कुछ सालों से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, पब्लिक इवेंट का हिस्सा गोने के साथ साथ उन्होन आशा बोसले के साथ एक गाना भी गाया है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)