Advertisement

IPL 2019: CSK अपने पहले मैच की कमाई करेगी पुलवामा हमले के शहीदों के नाम

चेन्नै आईपीएल के पहले घरेलू मैच की टिकटों से जो कमाई होगी उसे पुलवामा हमले में शहीद हुए परिवारों को दिया जाएगा। भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेक प्रदान करेंगे।

IPL 2019: CSK अपने पहले मैच की कमाई करेगी पुलवामा हमले के शहीदों के नाम
SHARES

शनिवार 23 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 12वां सीजन शुरू हो रहा है। आईपीएल की टीम चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने ऐलान किया है कि वह अपने पहले घरेलू मैच से होने वाली आमदनी से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों की मदद करेगी। इस राशि का चेक खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यह प्रदान करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CSK के निदेशक राकेश सिंह ने ट्वीट कर बताया कि CSK पहला घरेलू मैच खेल कर जो भी कमाएगी उस राशि को 14 फरवरी के दिन पुलवामा आतंकी हमले में हुए शहीद जवानों के परिवार वालों को दिया जाएगा। 

सिंह ने लिखा है कि चेन्नै आईपीएल के पहले घरेलू मैच की टिकटों से जो कमाई होगी उसे पुलवामा हमले में शहीद हुए परिवारों को दिया जाएगा। भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेक प्रदान करेंगे।

आपको बता दें कि आईपीएल सीजन का पहला मैच चेन्नै सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में रात 8 बजे से खेला जाएगा।  

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें