Advertisement

IPL: वीरेंद्र सेहवाग किंग्स इलेवन पंजाब से हुए अलग


IPL: वीरेंद्र सेहवाग किंग्स इलेवन पंजाब से हुए अलग
SHARES

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब से अलग हो गए है। शनिवार को उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए स्पष्ट किया कि वे अगले आईपीएल चरण में किंग्स इलेवन पंजाब के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे। गौरतलब रहे कि सेहवाग पिछले तीन सत्र से किंग्स इलेवन पंजाब टीम के साथ मेंटर के रूप में काम कर रहे थे।

अभी इसी साल किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिकन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ सेहवाग से अनबन की ख़बरें आई थीं। यही नहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को आस्ट्रेलिया के ब्रेड हाज की जगह इस हफ्ते के शुरू में दो साल का अनुबंध दिया गया था जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे की सेहवाग किंग्स इलेवन से अलग हो सकते हैं।

इस बारे में सेहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और किंग्स इलेवन पंजाब के साथ दो सत्र में बतौर खिलाड़ी और तीन सत्र से बतौर मेंटर मैंने काफी अच्छा समय बिताया। किंग्स इलेवन पंजाब से मेरा जुड़ाव समाप्त हो गया है और मैं इसके लिये टीम का शुक्रगुजार हूं और टीम को शुभकामनाए देता हूं।'

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें