इस वक्त देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। मैच दर मैच लोगों का जबरदस्त इंटरटेन हो रहा है। इसी बीच एक क्रिकेटर के बयान ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा। यह क्रिकेटर हैं भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली। कांबली ने राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा संजू सैमसन को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो इस फॉरमेट में शतक बनाकर दिखाएं अन्यथा किसी डिजर्विंग खिलाडी को ऑरेंज कैप दे दे।
कांबली ने सैमसन को दी चुनौती
दरअसल रविवार को विनोद कांबली ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘संजू सैमसन के आईपीएल करियर और घरेलू सीजन के बारे में कॉमेंटेटरों द्वारा जितनी बात की जा रही है उससे लगता है कि कॉमेंटेटरों के पास बात करने के लिए कुछ नहीं है। बहुत ही बोरिंग है’
उन्होंने आगे लिखा है अगर संजू सैमसन में दम है तो वे शतक बना कर दिखाए।
होने लगे ट्रोल
हालांकि विनोद कांबली अपनी इस ट्वीट के बाद लोगों के निशाने पर आ गए. संजू के फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे. कई लोगों ने यहां तक कह दिया कि दक्षिण भारत का होने के नाते आप उनसे जल रहे हो. इसके बाद कांबली ने आगे लिखा की ‘ठीक है अगर संजू सैमसन इतने बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो फिर मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि वो इस सीजन में सेंचुरी मारकर दिखाएं। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तब मैं कहूंगा कि हां उन्होंने कुछ खास हासिल किया है। ऑल द बेस्ट संजू’।
ऑरेंज कैप है सैमसन के पास
आपको बता दें कि संजू सैमसन ने इस सीजन में अपनी टीम RR की तरफ से खेलते हुए 6 मैचों में सबसे ज्यादा 239 रन बनाए हैं, यहां तक कि ‘ऑरेज कैप’ भी संजू सैमसन के पास ही है।