मरीन ड्राइव में हुए एक्सीडेंट से कोमा में गयी 24 वर्षीय महिला डॉ. दीपाली लहामाटे आखिर चार दिनों के बाद मौत के आगे हार गयी। शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी। इस हिट एंड रन मामले में मरीन ड्राइव पुलिस ने आरोपी शिखा झावेरी के खिलाफ मर्डर का चार्ज लगाया है। हालांकि शिखा इस समय जमानत पर बाहर है।

क्या हुआ था उस दिन?
24 मार्च को डॉ. दीपाली एक कन्वोकेशन में हिस्सा लेने जे.जे जिमखाना जाने के लिए घर से निकलीं थीं। जब वे मरीन ड्राइव पहुंची तो सड़क पार करते समय एक तेज गति से आती हुई कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी महिला शिखा झावेरी मौके से भागने की फ़िराक में थीं लेकिन एक शख्स ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी। पुलिस ने दीपाली को भाटिया अस्पताल में एडमिट कराया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और चार दिन बाद उनकी मौत हो गयी। दीपाली नायर अस्पताल में इंटर्न कार्यरत थीं।
मरीन ड्राइव पुलिस ने शिखा को गिरफ्तार किया लेकिन कुछ ही देर में उसे जमानत मिल गयी। दीपाली की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी शिखा के खिलाफ मर्डर का चार्ज लगाया है।