मोबाइल फोन में एप्पल कंपनी के आई फोन का अलग ही क्रेज लोगों में रहता है। सुरक्षित एप्लिकेशन, वायरस का कोई डर नहीं जैसी कई सुविधाओं से लैस आई फोन हर किसी की पहली पसंद होती है। लेकिन ग्राहकों के इस भरोसे पर अब झटका लगता दिखाई पड़ रहा है। खराब आईफोन को ठीक करने वाले एक सेंटर से डेटा लीक होने का मामला सामने आया है। इस मामले में वी.पी रोड पुलिस ने एक 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रुपेश कांबले है जो विरार में रहता है।
कर्मचारी ही निकला आरोपी
बी2X सर्विस सोल्यूशन इंडिया प्रा. लि. नामके एक सेंटर में आई फोन रिपेयर का काम होता था। इस सेंटर में स्वाति सावंत मैनेजर के रूप में काम करती थी। इसी सेंटर में आरोप रुपेश कांबले भी सर्विस इंजिनियर के पद पर काम करता था। इस कंपनी में रुपेश का काम आए हुए आई फोन को चेक करके यह पता लगाना होता था कि फोन वारंटी पीरियड में है की नहीं, फोन के खराब हुए पार्ट्स को बनवाना, नए फोन की पॉलिसी को वेरिफाई करना जैसे काम थे। इन सब कामों के लिए रुपेश को कंपनी की वेबसाइट को यूज करने के लिए एक लॉगिन आईडी और एक पासवर्ड भी दिया गया था।
इस तरह करता था चोरी?
बताया जाता है कि दिसंबर अंतिम महीने में रुपेश की आईडी तकनीकी कारणों से लॉक हो गयी। रुपेश को काम करने के लिए उसकी एक सहयोगी सुशांत की आईडी दी गयी। जब टेक्निकल टीम रुपेश के लैपटॉप में हुई तकनीकी खराबी को ठीक करने का काम कर रही थी तो उन्हें यह पता चला कि कंपनी की आईडी पर ही रुपेश ने ऑपरेशन चेकिंग में अपना पर्सनल ईमेल आईडी भी लॉगिन किया था। इसके बाद रुपेश ने कंपनी की वेबसाइट के डेटा के कुछ स्क्रीन शॉट्स की फोटो को किसी दूसरे को भेजा था। टेक्नीकल टीम ने यह भी पाया कि रुपेश ने सारे स्क्रीन शॉट किसी प्रदीप नामके एक शख्स को भेजा था।
रुपेश की इस हरकत के बाद सेंटर की मैनेजर स्वाति ने रुपेश के खिलाफ वीपी रोड पुलिस की। वीपी रोड पुलिस ने रुपेश को गिरफ्तार करके जब उससे पूछताछ की तो रुपेश ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि इसके बदले उसे 20 हजार रूपये मिलते थे।