वर्सोवा बीच पर नहाते हुए चार बच्चे डूबे, तीन बचाए गए एक लापता


वर्सोवा बीच पर नहाते हुए चार बच्चे डूबे, तीन बचाए गए एक लापता
SHARES

मुंबई के वर्सोवा बीच पर नहा रहे चार बच्चों को उस समय भारी पड़ गया जब सभी ऊंची लहरों की चपेट में फंस गए। चार में से तीन बच्चों को बचा लिया गया लेकिन एक लापता जिसकी तलाश दमकलकर्मी और सागरी पुलिस कर रही हैं। हादसा सोमवार शाम 4 बजे हुआ।

बताया जाता है कि वर्सोवा के जेट्टी बीच पर आयुष खंडू रईदर (13), हर्ष अमोल कोली (12), रिहान अब्बास अन्सारी (13) और वैभव राकेश गौड (13) सभी नहा रहे थे। नहाते समय अचानक ये सभी लहरों की चपेट में आने से समुद्र में डूबने लगे।

स्थानीय लोगों ने किसी तरह से तीन बच्चों को बचा लिया लेकिन वैभव राकेश गौड़ नामका बच्चा नहीं मिला। इस बात की खबर दमकल को दी गयी। दमकल और सागरी पुलिस  अब बच्चे की तलाश कर रहे हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें