पुलिस ने नकली पैनकार्ड बना कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। चौंकाने वाली बात यह है नकली पैन कार्ड बनाने के लिए विधायक और नगरसेवक के लेटरहेड का उपयोग किया गया है। पुलिस की जाँच की राडार में कांग्रेस पार्टी का एक विधायक और नगरसेविका सहित बीजेपी का एक नगरसेवक भी हैं।
संबंधित स्टोरी: कस्टम फ्रॉड आरोपी का कारनामा, ड्राइवर को बनाया था इंटरनेशनल कंपनी का मालिक
क्या है मामला?
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने कुछ दिन पहले नकली पैन कार्ड बनाने के लिए सुधर चौधरी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जांच के दौरान सुधीर के घर की तलाशी भी ली थी। तलाशी के दौरान पुलिस को सुधीर के घर से कुछ कस्टम के पेपर और बैंक सर्विस टैक्स के कागजात मिले थे। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया और पाया कि 10 लोग ऐसे हैं जिनके साथ बैंक व्यवहार किया गया था।
मजूदर थे विदेशी कंपनी के मालिक
पुलिस ने जब संबंधित खाते की जांच की तो इनमे से 5 लोगों की पहचान सामने आई। ये पांचों डोम्बिवली और कल्याण के रहने वाले थे जिनमे से 2 लोग चालक का काम तो 3 लोग लोडर का काम करते थे। जबकि बैंक में जो पेपर्स जमा थे उसके अनुसार ये विदेश में स्थित कंपनी के मालिक थे। जब पुलिस ने इन्हे हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ की और इन्हे सारी बात बताई तो इनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। पुलिस ने बताया कि सुधीर ने इन पाँचों से अलग अलग काम देने के बहाने इनके फॉर्म पर साइन करवा लिया था और उसकी फॉर्म को बैंक में जमा कर दिया था।
यह भी पढ़ें: जब पूर्व पुलिस कर्मचारी ही निकला चोर...
कैसे मिला लेटरहेड?
पुलिस ने अपनी जाँच में यह भी पाया कि बैंक खाते खुलवाने के लिए जिन पैनकार्ड का इस्तेमाल किया गया था वो सारे नकली थे। इस तरह पुलिस ने कुल 81 पैनकार्ड जब्त किया। एक चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि इन पैनकार्ड को बनाने के लिए नेताओं के लेटरहेड का इस्तेमाल किया गया था। जिन नेताओं के लेटरहेड का इस्तेमाल किया गया था उनके नाम बीजेपी के महंत चौबे, कांग्रेस की सुप्रिया सुनील मोरे सहित कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल हैं।
पुलिस करेगी पूछताछ
पुलिस ने अपनी जांच में यह भी पाया कि इस कार्य में विधायक अमिन पटेल के 2 लेटरहेड, सुप्रिया मोरे का 1 लेटरहेड तो महंत चौबे का 15 से 20 लेटरहेड इस्तेमाल किया गया था। क्राइम ब्रांच 2 के एक अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस इस बारे में विधायक अमीन पटेल सहित महंत चौबे और सुप्रिया मोरे से भी पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें: 'भाई' की एक झलक पड़ गयी भारी, कई फैंस के मोबाइल हुए चोरी