रिश्वत लेते सहायक इंजीनियर गिरफ्तार


रिश्वत लेते सहायक इंजीनियर गिरफ्तार
SHARES

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दक्षिण मुंबई के 'ए' वॉर्ड के सहायक इंजीनियर को डेढ़ लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामला बुधवार का है। सहायक इंजीनियर का नाम सदानंद गौड है।  

एसीबी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में शिकायतकर्ता ने फोर्ट परिसर में बने तीन अवैध निर्माण को लेकर मनपा में शिकायत की थी। इन तीनों शिकायतों में दो शिकायतें लिखित तो एक शिकायत मौखिक रूप से की गई थी। इस शिकायत पर कार्रवाई न करते हुए सहायक इंजीनियर सदानंद गौड ने निर्माणधीन ईमारत के मालिक से हर निर्माण के लिए 50 हजार रुपए की मांग की, अन्यथा कार्रवाई करने की धमकी दी।

साथ ही गौड ने रिश्वत देने के बाद कार्रवाई न करने का आश्वासन भी दिया। लेकिन इमारत के मालिक ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी।शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर सदानंद गौड को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अब आगे की जांच शुरू कर दी है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें