मालाड पश्चिम में स्थित कांच पाड़ा इलाके में एक बोरी में डेढ़ साल के बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। यह बच्चा सोमवार शाम 5 बजे से ही मिसिंग था। बच्चे का नाम विवान संदीप कंडू था. बच्चे की लाश उसके चाचा के घर के ही बाहर मिली। मौके पर पहुंची मालाड पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट 11 की टीम ने शव को कब्जे में लेकर लड़के के चाचा और चाची सहित 2 लोगो से शक के आधार पर पूछताछ कर रही है।
विवान की बड़ी माँ मनीषा दया कंडू ने बताया कि सोमवार शाम विवान को उसके चाचा के लड़के खेलने के लिए अपने घर लेकर गए थे। लेकिन काफी देर के बाद भी वे विवान को लेकर वापस नही आए। जब विवान के घर वालों ने चाचा से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कब का विवान को आपके घर भेज दिया था।
विवान को मंगलवार रात तक दो बजे तक चाचा सहित घर के सभी परिजन ढूंढते रहे लेकिन वह कहीं नहीं मिला। लेकिन बुधवार सुबह तीन बजे चाचा के घर के बाहर एक बोरी के अंदर विवान की डेड बॉडी मिली।
इस मामले में जोन 11 के डीसीपी विक्रम सिंह देशमाने ने बताया कि कुछ लोगों को डिटेन कर पूछ-ताछ किया जा रहा हैं जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा। पुलिस ने आपसी रंजिश होने के भी एंगल से जांच कर रही है।
इस घटना से पूरा परवार गहरे सदमे में हैं। विवान की मां पर तो मानो गमो का पूरा पहाड़ ही टूट कर फिर पड़ा हो। अपने जिगर के टुकड़े को खो देने के गम में रोते रोते मां बेहोश हो जा रही है। विवान के घरवालों ने पुलिस से जल्द ही गुनाहगारों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)