मुंबई से सटे ठाणे के चर्चित सीडीआर (कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड) कांड में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी भी जांच के घेरे में आ गए हैं। ठाणे क्राइम ब्रांच ने शमसुद्दीन सिद्दीकी को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया था।आपको बता दें कि इस सीडीआर कांड में नवाजुद्दीन उस समय चर्चा में आ गए थे जब कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) मामले में ठाणे पुलिस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक रिजवान ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कहने पर ही सीडीआर मामले में आरोपी डिटेक्टिव प्रशांत पालेकर के जरिये नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के सीडीआर निकलवाए थे।
अवैध रूप से निकलवाई सीडीआर
यह मामला उस समय सामने आया जब एक महिला जासूस रजनी पंडित की गिरफ्तारी हुई। रजनी पंडित ने अपने कई क्लाइंट के लिए अवैध रूप से कई लोगों की सीडीआर निकलवाई थी। इस मामले में एक वकील रिजवान सिद्दीकी की भी गिरफ्तारी हुई और उसके बाद नवाजुद्दीन का भी नाम सामने आया।
नवाज के भाई को भी जारी किया गया था समन
ठाणे पुलिस ने इस मामले में मार्च महीने ने नवाजुद्दीन को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन भेजा था। साथ ही नवाज के भाई शमसुद्दिन को भी पुलिस ने समन जारी किया था। उसके मुताबिक ही शमसुद्दीन सोमवार को ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 1 में पेश हुए थे। अब पुलिस जांच कर रही है और जांच के नतीजे सामने आने के बाद ही आगे कुछ कह सकेगी।
अब तक 12 गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक इस केस में ठाणे पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने रजनी पंडित सहित प्रशांत पालेकर, जिगर मकवाना, माकेश पांडियन, प्रशांत सोनावणे, समरेश झा, अजिंक्य नागरगोजे, कीर्तेश कवी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस की यह चार्जशीट 2163 पन्नो की है जिसमें 25 गवाहों के बयान दर्ज हैं।